गढ़वाली में रिलीज हुआ प्रभु श्रीराम का भजन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया विमोचन

अयोध्या में प्रभु राम 22 जनवरी को विराजमान होने वाले हैं और उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में माहौल राममय है। राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का उत्साह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी दिखाई दे रहा है। भगवान राम और अयोध्या में मंदिर को समर्पित कई गीत रिलीज किये गये हैं। इस कड़ी में  देवभूमि उत्तराखंड में भी उत्सव का माहौल है। श्री राम लला के स्वागत में गढ़वाली गीत तैयार किया गया है।  उत्तराखंड की लोक गायिका पूनम सती ने अपनी दुध बोली में श्री राम पर "आणा छन श्री राम जी" भजन गाया है। इस भजन में पूनम सती भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रही हैं।

बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने डिफेन्स कॉलोनी आवास पर उत्तराखंड की लोक गायिका पूनम सती द्वारा श्री राम लला के स्वागत में गाए गढ़वाली गीत का विमोचन किया।पूर्व सीएम ने कहा की आजादी के बाद देश में यह दूसरा ऐसा अवसर है जब पूरा देश खासा उत्साहित है और जश्न मना रहा है। उन्होंने लोकगायिका पूनम को सुन्दर राम भजन के लिए बधाइयां दीं। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूरा देश जहां एक ओर राम मय हो रखा है वहीं विपक्ष के अंदर इस बात की बौखलाहट देखे जा सकती है।

बता दें कि पूनम सती ने अपने आऑफिशियल यूट्यूब चैनल “पूनम सती ऑफिशल” पर भजन को रिलीज किया है। भजन के बोल गन्नाथ मनोडी ने लिखे है। साथ ही भजन में म्यूजिक दिया है अमित डंगवाल ने और भजन के DOP और एडिटर विकास उनियाल है। भजन रिलीज होने के कुछ देर में ही इंटरनेट पर इस भजन ने लोगों के दिलों को छू लिया और अब तक इस भजन को हजारों लोग सुन चुके हैं।

पिछला लेख Weather News : उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, कई उड़ानें...
अगला लेख रामभक्ति में लीन हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, किया राम चरित्र मानस की चौपाइयों का...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook